Home छत्तीसगढ़ महामहिम राज्यपाल महोदय विश्वभूषण हरिचंदन जी से किशोर न्याय बोर्ड के सदस्यों...

महामहिम राज्यपाल महोदय विश्वभूषण हरिचंदन जी से किशोर न्याय बोर्ड के सदस्यों ने की सौजन्य मुलाकात

59
0

*महामहिम राज्यपाल महोदय विश्वभूषण हरिचंदन जी से किशोर न्याय बोर्ड के सदस्यों ने की सौजन्य मुलाकात*

आज किशोर न्याय बोर्ड रायपुर के सदस्य श्री मनहरण लाल वर्मा एवम् श्रीमती नीतू पांडेय ने सौजन्य मुलाकात कर विधि के साथ संघर्षरत बालकों के हित में कार्य करते हुए अपनी भूमिका के बारे में अवगत करवाया तथा अपचारी बालकों के सुधार के लिए किए जा रहे कार्यों पर विस्तृत चर्चा की । बाल संप्रेक्षण गृह में कौशल विकास योजना के अंतर्गत बालकों को तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है जिससे वे संप्रेक्षण गृह से निकलने के बाद समाज में रहकर शांति से अपनी जीविका चला सकें और अपराध की दुनिया में वापस न लौटे। किशोर न्याय बोर्ड के सदस्यों ने बताया वे बच्चे जो विद्यार्थी हैं और अज्ञानतावश विपरीत परिस्थितियों में पड़कर कानून का उल्लघंन करते हैं उनका केस खत्म होने के पश्चात अथवा जमानत में होने पर स्कूल वाले उन्हें स्कूल में बैठने से मना करते हैं तो स्कूल के प्राचार्य को बोर्ड द्वारा ज्ञापन दिया जाता है की किसी भी बच्चे को उनके शिक्षा के अधिकार से वंचित नहीं किया जा सकता।किशोर न्याय बोर्ड निरंतर बच्चों के सर्वोत्तम हित को देखते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहा है।किशोर न्याय बोर्ड के सदस्यों ने बताया रायपुर और दुर्ग जिले में पूरे हफ्ते बोर्ड की बैठक होती है और बैठक में बोर्ड के दोनों सदस्यों का उपस्थित रहना अनिवार्य है परंतु मिशन वात्सल्य के लागू होने से सदस्यों को अधिकतम 20 बैठकों में ही उपस्थित रोस्टर अनुसार निर्धारित किया गया है जोकि सामाजिक न्याय संगत नहीं है तथा मामले के अंतिम निपटारे के समय बोर्ड के अध्यक्ष एवं सदस्यों की उपस्थिति आवश्यक होता है अतः राज्यपाल महोदय से निवेदन किया गया की बोर्ड के सभी कार्य दिवसों में दोनो सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य की जाए।