मुख्यमंत्री श्री #विष्णुदेव_साय ने पूर्व प्रधानमंत्री #भारत_रत्न स्व. #अटल_बिहारी_वाजपेयी की जयंती पर उन्हें किया नमन
उन्होंने कहा है कि अटल जी कुशल राजनीतिज्ञ होने के साथ एक ओजस्वी वक्ता और कवि हृदय भी थे। वाजपेयी जी ने छत्तीसगढ़ के विकास और यहां के लोगों की समृद्धि के उद्देश्य से छत्तीसगढ़वासियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए नए छत्तीसगढ़ राज्य का गठन किया।
– देश व लोककल्याण को समर्पित उनका जीवन हम सभी के लिए सदैव प्रेरणादायक रहेगा।
विश्व गगन पर अगणित गौरव
के दीपक अब भी जलते हैं
कोटि–कोटि नयनों में स्वर्णिम
युग के शत–सपने पलते हैं।
मुख्यमंत्री श्री #विष्णुदेव_साय ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री, #भारत_रत्न स्व #अटल_बिहारी_वाजपेयी जी की जयंती पर उन्हें किया नमन।
– वाजपेयी जी की याद में उनके जन्मदिन को ’सुशासन दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। आज इस अवसर पर #मोदी_की_गारंटी को पूरा करने की दिशा में महतवपूर्ण कदम बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री श्री साय की घोषणा के अनुरूप राज्य के किसानों को खरीफ विपणन वर्ष 2014-15 एवं वर्ष 2015-16 की बकाया धान खरीदी की बोनस राशि 3,716 करोड़ 38 लाख 96 हजार रूपये का भुगतान राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा।
Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव_साय ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत_रत्न स्व. अटल_बिहारी_वाजपेयी की जयंती पर...