“गुनरस पिया संगीत समारोह” 13 मई को
रायपुर,प्रसिद्ध संगीतशास्त्री पंडित गुणवंत माधवलाल व्यास जी की 85 वीं जयंती पर शास्त्रीय संगीत के समारोह –गुनरस पिया संगीत समारोह का भव्य आयोजन दिनांक 13 मई को रायपुर में किया जा रहा है। शास्त्रीय संगीत के समारोह में इस बार प्रतिभाशाली युवा कलाकारों को आमंत्रित किया गया है। आकाशवाणी के A ग्रेड शास्त्रीय एवं सुगम गायक श्री हेमंत पेंडस द्वारा शास्त्रीय गायन प्रस्तुत किया जाएगा। इस बार के आयोजन का मुख्य आकर्षण है दुर्लभ वाद्य यंत्र –दिलरुबा, नागपुर के श्री ऋषिकेश करमरकर जो की आकाशवाणी के नियमित कलाकार हैं वे दिलरुबा वादन पेश करेंगे। साथ ही पण्डित गुणवंत व्यास जी की शिष्या श्रीमती नीरजा वाघ जी, गुनरस पिया जी द्वारा रचित शास्त्रीय रागों की रचनाओं को प्रस्तुत करेंगी। प्रदेश के प्रसिद्ध तबला वादक तालमणि श्री अशोक कुर्म जी सभी आमंत्रित कलाकारों के साथ तबले पर संगत करेंगे।संगीत गुरु श्रीमती मानिक खानखोजे जी को उनकी संगीत सेवा हेतु इस वर्ष के “गुनरस पिया सम्मान” से विभूषित किया जावेगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री महेन्द्र तिवारी जी, विशेष अतिथि श्री सुशांत तिवारी जी एवं अध्यक्षता श्रीमती अजंता चौधरी करेंगी। संस्था प्रमुख दीपक व्यास ने बताया कि सोमवार 13 मई 2024 को संध्या 6:30 बजे से, वृन्दावन सभागृह, सिविल लाइंस में होने वाले इस भव्य आयोजन में संगीत रसिकों को निशुल्क प्रवेश दिया जाएगा। संस्था द्वारा शास्त्रीय एवं स्तरीय संगीत के प्रचार प्रसार के क्षेत्र में विगत 12 वर्षों से लगातार विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं।