नई दिल्ली। 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में स्थित बालाकोट के आतंकी कैंपों पर बमबारी करके उन्हें ध्वस्त कर दिया था।
इसके बाद जहां बहुत से लोग इसे पुलवामा आतंकी हमले का बदला बता रहे थे तो वहीं जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पूछा था कि यह बालाकोट कश्मीर वाला है या खैबर पख्तूनख्वा वाला? उनके इसी बयान पर आज वित्त मंत्री अरुण जेटली ने तंज कसा है।
वित्त मंत्री ने कहा, ‘जब हमारी वायुसेना केपीके के बालाकोट पहुंचे तो इससे पहले की जानकारी जुटा पाते कुछ लोगों ने कहना शुरू कर दिया कि यह बालाकोट नियंत्रण रेखा वाला है। कुछ लोग जिन्हें मैं अनिवार्य विरोधाभासी कहता हूं उन्हें एक नया बालाकोट मिल गया और उन्होंने यह चेक करना जरूरी नहीं समझा कि हमारे पूंछ में जो है उसका नाम बाला कोटे है। हमारी सेना अपने ही क्षेत्र में हमला क्यों करेगी?’
पाकिस्तान के खैबर पख्तुनख्वा प्रांत के मनशेरा जिले में बालाकोट स्थित है। यह पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद से 160 किलोमीटर की दूरी पर है।