Home छत्तीसगढ़ रायपुर : इंटरटेनमेंट कंपनी को 53 लाख का चूना लगाने वाले दो...

रायपुर : इंटरटेनमेंट कंपनी को 53 लाख का चूना लगाने वाले दो डायरेक्टर गिरफ्तार

53
0

रायपुर. जेंटल एंटरटेनमेंट कंपनी को 53 लाख रुपये की चपत लगाने वाले कंपनी के दो पूर्व डायरेक्टर संतोष पांडेय और राजेश खन्ना को बुधवार को राजेंद्र नगर पुलिस ने सुबह-सुबह उनके घरों से गिरफ्तार कर दोपहर बाद जेल भेज दिया. फरार नौ डायरेक्टरों की गिरफ्तारी की कोशिश शुरू हो गई है.

पुरानी बस्ती सीएसपी कृष्ण कुमार पटेल ने बताया कि आरोपितों ने कोर्ट में जमानत के लिए अर्जी लगाई जिसे न्यायालय ने खारिज करते हुए दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने का आदेश दिया है. इसके अलावा न्यायालय ने कंपनी के फरार डायरेक्टर महेश गुप्ता, अजय तिवारी, संजय माखीजा, जयपाल सिंह गुलाटी समेत सात की अग्रिम जमानत खारिज कर दी.

पुलिस के मुताबिक कंपनी के मुख्य डायरेक्टर इंदरपाल चावला ने 7 मार्च को राजेंद्रनगर थाने में एफआइआर दर्ज कराई थी. शिकायत में आरोप लगाया गया था कि वर्ष 2016 से 2018 के बीच कंपनी के पूर्व 11 डायरेक्टरों ने कंपनी के 53 लाख रुपये फर्जी तरीके से निकाल लिए. इससे पहले भी इसी तरह से इन लोगों ने जालसाजी की थी. उन सभी को हटाकर नए डायरेक्टर बनाए गए. नए डायरेक्टरों ने भी मिलीभगत कर गोलमाल कर दिया था.

खरोरा निवासी इंदरपाल चावला जेंटल इंटरटेनमेंट कंपनी के मुख्य डायरेक्टर हैं. कंपनी में गुरुचरण सिंह होरा, तरणजीत सिंह, राजेश खन्नाा, गुरविंदर सिंह, नवीन शर्मा, आकाश दुबे, महेश गुप्ता, मनोज उबजेवा, जयपाल सिंह, अजय तिवारी समेत कई डायरेक्टर मेंबर हैं. कंपनी का केबल नेटवर्क का काम है. अभी केबल नेटवर्क के लिए सेटअप बॉक्स लगाया जा रहा है, जिसमें कंपनी को 53 लाख का फायदा हुआ.

ये पैसा कंपनी के खाते में जमा था. इसे डायरेक्टरों ने चुपचाप निकाला और आपस में बांट लिया. इससे कंपनी को बड़ा नुकसान हुआ है. इसकी जानकारी चावला को नहीं दी. उन्हें कंपनी के कर्मचारियों के माध्यम से इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने कंपनी में पैसा जमा करने को कहा.

आरोपी पैसे वापसी का आश्वासन देते रहे, लेकिन किसी ने पैसा वापस नहीं किया. उन्होंने नोटिस भी दिया. जब पैसे वापसी की संभावना नहीं दिखी तब उन्होंने पुलिस में शिकायत की. बुधवार को दो डायरेक्टरों की गिरफ्तारी के साथ शेष 9 डायरेक्टरों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिया है.