Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में कक्षा पहली से 8वीं की परीक्षा आज से शुरू

छत्तीसगढ़ में कक्षा पहली से 8वीं की परीक्षा आज से शुरू

63
0

छत्तीसगढ़ में 4 अप्रैल से कक्षा पहली से लेकर आठवीं तक की परीक्षा प्रारंभ होगी. स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा यह परीक्षा आयोजित की गई है. इस परीक्षा में 50 लाख छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. एक स्कूल की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन दूसरे स्कूल में होगा. बेसलाइन टेस्ट आज से ही वेबसाइट में डाले जाएंगे. परीक्षा में विशेष रूप से निगरानी रखी जाएगी, जिसके लिए राज्य भर में टास्क फोर्स का गठन किया गया है.

मामले में डीईओ जीआर चंद्राकर ने कहा कि आगामी 11 अप्रैल से शुरू हो रहे लोकसभा चुनाव 2019 को देखते हुए ये व्यवस्था की गई है, ताकि परीक्षा को लेकर स्कूल, बच्चे और अभिभावकों पर किसी प्रकार का दबाव न पड़े. इसे ध्यान में रखते हुए प्राथमिक स्कूल की कक्षा एक से लेकर कक्षा 8 तक की परीक्षा आगामी 4 अप्रैल से शुरू होगी. वहीं ग्रीष्म अवकाश को देखते हुए परीक्षा के स्थल को चिन्हांकित किया गया है. साथ ही साथ मूल्यांकन भी समय पर हो जाएंगे, जिसकी व्यवस्था की जा रही है.

उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे भी स्कूल हैं, जहां निर्वाचन से संबंधित सामग्री भी रखी हुई है, लेकिन समन्वय कर परीक्षाएं आयोजित की जा रही है.

गौरतलब हो कि छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया 3 चरणों में संपन्न होगी. इसके लिए 11 अप्रैल, 18 अप्रैल और 23 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. वहीं चुनाव के नतीजे आगामी 23 मई को घोषित किए जाएंगे.