स्मार्टफोन निर्माता कंपनी विवो ने अपने पहले 5G स्मार्टफोन Vivo iQOO Pro के लॉन्च कि घोषण कर दी है। इस फोन को 22 अगस्त को लॉन्च किया जायेगा। इसकी पुष्टि चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने अपने Weibo अकाउंट पर की है। इस फोन को क्वालकॉम के नवीनतम स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जोयगा सैन डिएगो स्थित चिपमेकर ने हाल ही में मौजूदा स्नैपड्रैगन 855 के ओवरक्लॉक संस्करण के रूप में नया मोबाइल प्लेटफॉर्म लॉन्च किया।
रिर्पोट्स के मुताबिक बताया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन की कीमत लगभग $ 650 (लगभग 46,000 रुपये) है। और इस फोन का डिजाइन वीवो iQOO डिवाइस के समान होगा। वहीं अफवाहें के अनुसार मिली जानकारी से पता चला है कि फोन में पीछे की तीन कैमरे दिये जायेंगे। और इस फोन को 8GB रैम, और 128GB इंटरनल स्टोरेज से लैस होने की उम्मीद है।यह 44W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा और एक बड़ी 4,500mAh की बैटरी के साथ आयेगा। IQOO Pro 5G के साथ, Vivo 5G तैयार उपकरणों के साथ कुछ चुनिंदा स्मार्टफोन निर्माताओं में शामिल होगा। हाल ही सैमसंग ने गैलेक्सी एस 10 5 जी और गैलेक्सी नोट 10 5 जी को अपने स्मार्टफोन 5 जी नेटवर्क के रूप में लॉन्च किया है। Xiaomi ने Mi MIX 3 5G भी लॉन्च किया है।इसके अलावा OnePlus ने OnePlus 7 Pro 5G को चुनिंदा बाजारों में लॉन्च किया जा चुका है। IQOO Pro 5G, Vivo की ओर से iQOO श्रृंखला में तीसरा स्मार्टफोन होगा। कंपनी ने हाल ही में चीन में iQOO नियो गेमिंग स्मार्टफोन लॉन्च किया था। यह एक स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट, 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज द्वारा संचालित है।