Home राष्ट्रीय लगातार घट रहा है देश का विदेशी मुद्रा भंडार

लगातार घट रहा है देश का विदेशी मुद्रा भंडार

68
0

देश का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार घट रहा है। देश का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार दूसरे सप्ताह घटते हुये 02 अगस्त को समाप्त सप्ताह में 69.72 करोड़ डॉलर घटकर 428.95 अरब डॉलर रह गया।

इससे पहले 26 जुलाई को समाप्त सप्ताह में यह 72.71 करोड़ डॉलर की गिरावट के साथ 429.65 अरब डॉलर पर रहा था। रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, 02 अगस्त को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति 63.30 करोड़ डॉलर 398.72 अरब डॉलर पर आ गया।

इस दौरान स्वर्ण भंडार 16.64 करोड़ डॉलर की गिरावट के साथ 25.16 अरब डॉलर पर रहा। आलोच्य सप्ताह में रिजर्व बैंक के पास आरक्षित निधि 11.17 करोड़ डॉलर बढ़कर 3.63 अरब डॉलर पर पहुंच गया जबकि विशेष आहरण अधिकार 95 लाख डॉलर की गिरावट में 1.43 अरब डॉलर रह गया।