फिल्मी जगत की इस पुरानी जानी मानी एक्ट्रेस आशा पारिख का जन्म 2 अक्टूबर 1942 को हुआ. आशा पारेख अपनी पढ़ाई पूरी कर गुजराती नाटकों में रुचि ली. जहां से इनको बॉलीवुड की पहली सीढ़ी मिली. मात्र 10 साल की उम्र में इन्होंने फिल्म मां में अपना डांस टैलेंट दिखाया, जिसमें इनको असफलता मिली.
फिल्म अभिनेत्री आशा पारिख ने बॉलीवुड में काम करने की जिद करली. फिल्म प्रोडूसर सुबोध मुखर्जी और डायरेक्टर नासिर हुसैन ने अपनी फिल्म दिल दे कर देखो में आशा पारेख को मैन हीरोइन के तौर पर चुना. उसके बाद इन्होंने मशहूर हिंदी फिल्मों जैसे जब प्यार किसी से होता है, मां, घराना, हम हिन्दुस्तानी, अपना बना के देखो, भरोसा, नया रास्ता, कालिया, खेल मुक्कदर का, हथियार, घर की इज्जत, आंदोलन समेत लगभग 80 फिल्मों में अपना रोल निभाया था.
बता दें कि अभिनेत्री आशा पारिख को 4 फिल्म फेयर अवार्ड सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए और 1 फिल्मफेयर अवार्ड लाइफटाइम एचीवमेंट के तौर पर मिला. इसके अलावा इनको भारत सरकार द्वारा 1992 में पद्मश्री पुरस्कार से नवाजा गया था.
बहुत सी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इनकी सालाना आय डॉलर 20 मिलियन बताई गई थी. 90 के दशक में अभिनेत्री आशा एक फिल्म की 60 से 70 लाख तक की फीस लिया करती थी. फिलहाल जारी हुई रिपोर्ट के मुताबिक इनके पास 1200 करोड़ रुपए की संपत्ति मौजूद है.