Home छत्तीसगढ़ आलू स्वाद ही नहीं बल्कि त्वचा और बालों के लिए भी ...

आलू स्वाद ही नहीं बल्कि त्वचा और बालों के लिए भी है वरदान, जाने इसके अद्भुत गुण…

80
0

आज National Potato Day के मौके पर आपको बता दें कि आलू आपके स्वास्थ्य के लिए कितना लाभकारी है और इसे आप खाने के अलावा किन कामों में आसानी से इस्तेमाल कर बड़ा फायदा उठा सकती हैं। आलू खाने मे ही स्वादिष्ट नही बल्कि इसके उपयोग से बालों और चेहरे की सुन्दरता को बढाया जा सकता है। बालों की समस्या से राहत पाने के लिए आप घर पर ही आलू से अपने बालो को सुंदर और चमकदार बना सकती है। चलिए आपको आगे बताते है इसे इस्तेमाल करने का तरीका…

घने और मुलायम बाल: आप घने और मुलायम बाल पाना चाहती हैं, तो सबसे पहले आप 2 से 3 आलू ले लें, फिर इसे छील लें और इसका पेस्ट बना लें। इसके बाद इस पेस्ट में शहद और अंडे का पीला हिस्सा मिक्स कर दें. पेस्ट तैयार होने पर इसको अपने बालों पर लगाएं और कुछ देर के लिए बालों को सूखने के लिए छोड़ दें, जब यह सूख जाएं तो किसी अच्छे शैम्पू से बाल धो लें।

रुसी: रूसी की समस्या से निजात पाने के लिए आप 1 या 2 आलू ले लें, फिर इन्हें पीसकर इनका रस निकाल लें। इसके बाद इस रस में दही और नींबू मिला लें और इस पेस्ट को बालों में लगा लें। कुछ देर बालों को सूखने के लिए छोड़ दें। इसके बाद बालों को किसी अच्छे शैम्पू से धो लें।

लंबे बाल: आप लंबे बाल पाना चाहती हैं तो 2-3 आलू का रस निकाल लें, फिर इसमें एक या दो चम्मच एलोवेरा जैल मिक्स कर दें। अब इस पेस्ट को तीस से चालीस मिनट तक बालों में लगाकर छोड़ दें। जब बाल सूख जाए तो बालों को पानी से धो लें और शैम्पू कर लें।