Home समाचार जयपुर आ रहे विमान के पहिए में आग, दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग,...

जयपुर आ रहे विमान के पहिए में आग, दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग, यात्री सुरक्षित

58
0

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोमवार रात अलायंस एयर की जयपुर फ्लाइट के उड़ान भरते ही अगले पहिए में आग लग गई. उड़ान भरने के 12 मिनट बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई. इसमें सवार सभी 63 यात्री सुरक्षित हैं. उन्हें रात सवा 10 बजे दूसरे विमान से जयपुर भेजा जाना था, लेकिन बाद में इसे भी रद्द कर दिया गया. वहीं जयपुर से रात 8:20 बजे दिल्ली जाने वाली फ्लाइट 9आई644 को भी रद्द कर दिया गया.

एअर इंडिया की इकाई अलायंस एयर के विमान फ्लाइट 9आई-643 ने रात 8:13 बजे दिल्ली से जयपुर के लिए उड़ान भरी थी. एअर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि विमान रनवे से ऊपर उठा ही था कि पायलट को अगले पहिए यानी लैंडिंग गियर में दिक्कत महसूस हुई. यह जाम हो गया था और पायलट के नियंत्रण से बाहर था. बताया जा रहा है कि उड़ान भरते ही नाेज लैंडिंग गियर में आग लग गई. इसके बाद विमान में सवार यात्रियाें में अफरा-तफरी मच गई. पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) काे सूचना देकर इमरजेंसी लैंडिंग की इजाजत मांगी. रात 8:25 बजे विमान की सुरक्षित लैंडिंग हुई. फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने कुछ मिनट में आग पर काबू पा लिया.

बता दें कि एयर इंडिया की फ्लाइट शाम 6:45 बजे दिल्ली से रवाना होकर शाम 7:50 बजे जयपुर पहुंचती है. सोमवार को तकनीकी कारणों के चलते यह फ्लाइट करीब सवा घंटे देर से दिल्ली से जयपुर के लिए रवाना हुई थी. एयर इंडिया के चीफ रिलेशनशिप ऑफिसर धनंजय कुमार ने आग लगने की बात खारिज की और लैंडिंग गियर में खराबी को वजह बताया.