Home व्यापार जियो में बार-बार रिचार्ज कराने की परेशानी से मिला छुटकारा, 360 दिनों...

जियो में बार-बार रिचार्ज कराने की परेशानी से मिला छुटकारा, 360 दिनों वाले ऑफर ने मचाई धूम

218
0

टेलीकॉम जगत में जियो के आने से पहले लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता था. पहले कॉल और इंटरनेट के अलग-अलग रिचार्ज करने पड़ते थे. बात करें डेटा पैक की तो महीने भर के डेटा पैक के लिए ग्राहकों को 1 से 2 जीबी डेटा 350-400 रुपये में मिल पाता था. जिसका इस्तेमाल करना बेहद मुश्किल होता था. क्योंकि इस डेटा की स्पीड काफी स्लो होती थी.

इसके अलावा अगर ग्राहक को एसएमएस या फिर कॉल करना हो तो, उसके लिए अलग से पैक रिचार्ज कराना पड़ता था. इस सबका खर्च काफी ज्यादा होता था. जिसके चलते ग्राहकों को काफी महंगे पैक का मजबूरी में इस्तेमाल करना पड़ रहा था. लेकिन रिलायंस जियो के आगमन से ऐसे ग्राहकों को राहत मिली. और उन्हें सस्ते ऑफर्स का लाभ मिलना शुरू हो गया.

रिलायंस जियो के लॉन्ग टर्म रिचार्ज ऑफर सभी को पसंद आते हैं, जिसमें 3 महीने से लेकर साल भर वाले ऑफर्स शामिल हैं. ऐसे में आज आपको जियो के 360 दिनों वाले ऑफर के बारे में बताएंगे, जिसने मार्केट में धूम मचाई हुई है. यह ऑफर ग्राहकों को बार-बार रिचार्ज कराने की परेशानी से छुटकारा दिलाएगा.

जियो का यह ऑफर 360 दिनों की वैलिडिटी के साथ 360 जीबी हाईस्पीड 4G डेटा उपलब्ध करा रहा है. जिसका इस्तेमाल कभी भी किया जा सकेगा. इसके साथ अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है. साथ ही फ्री एसएमएस की सुविधा भी इस ऑफर में ग्राहकों को दी जा रही है. इसके साथ ही कंपनी ने 1,699 रुपये में एक और ऑफर उपलब्ध कराया हुआ है. जिसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा डेली डेटा के साथ दी जा रही है.