Home व्यापार Mi की इस नवरात्रि पर शानदार लॉन्चिंग, आप भी जानिए

Mi की इस नवरात्रि पर शानदार लॉन्चिंग, आप भी जानिए

83
0

फेस्टिव सीजन को देखते हुए Xiaomi ने भारतीय मार्केट में 65-inch Mi TV 4X को लॉन्च कर दिया है। भारत में यह अभी तक का साइज के मामले में शाओमी का सबसे बड़ा टीवी है। कंपनी ने इस टीवी को बेंगलुरु में आयोजित Smarter Living 2020 इवेंट में लॉन्च किया है।

फीचर्स
Mi TV 65 इंच टीवी को 4K HDR पैनल के साथ लॉन्च किया गया है। इनमें 10 बिट डिस्प्ले है। शाओमी इस टीवी में MEMC (Motion Estimation/Motion Compensation) टेक्नोलॉजी दे रही है, जिसे रियल्टी फ्लो भी कहा जाता है। TV का साउंड आउटपुट 20W है और Dolby+DTS-HD audio output सपोर्ट करता है।Mi TV 4X सीरीज में आपको विविज पिक्चर इंजन, इन हाउस इमेज प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी मिलती है। दूसरे Mi TVs की तरह ही यह भी एंड्रॉइड पर ऑपरेट होते है जो PatchWall UI के साथ आते हैं। इस बार आपको टीवी में अमेजन प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स का नेटिव सपोर्ट भी मिल रहा है। टीवी में quad-core प्रोसेसर के साथ 2 जीबी की रैम और 16जीबी की इंटरनल स्टोरेज है। टीवी में तीन HDMI, one AV port, two USB ports, one Ethernet और S/PDIF port का ऑप्शन भी मौजूद है।

कीमत
शाओमी के 65-inch 4K UHD Smart TV को 54,999 रुपये की कीमत में ख़रीदा जा सकता है