चीन में पूर्व मेयर के घर छापेमारी में इतना सोना मिला है जिसकी दुनियाभर में चर्चा हो रही है। चीन पुलिस ने डेनझोऊ के पूर्व मेयर झांग काई के घर से 13.5 टन (करीब 11793 किलोग्राम) सोना मिला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पूर्व मेयर के घर के बेसमेंट से 13.5 टन सोने की ईटें मिली हैं।
उल्लेखनीय है कि पूर्व मेयर ने कई हजार वर्ग में फैले अपने आलीशान घर में सोने को छिपा रखा था। बता दें कि चीन में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कानून है, जो भी भ्रष्टाचार में लिप्त पाया जाता है उसे कड़ी सजा मिलती है, ऐसे मामलों में आजीवान कारावास या फिर मौत की सजा तक भी हो जाती है।