कार्तिक पूर्णिमा पर मोहारा में शिवनाथ किनारे मेले की तैयारी शुरू हो चुकी है। मेला स्थल में बड़े झूले लगाए जा रहे हैं। वही दुकानों के लिए मार्किंग भी की जा रही है। साथ ही मेले में सुरक्षा व्यवस्था व सुविधा को लेकर प्रशासन व निगम भी तैयारी शुरू कर दी है। इस वर्ष तीन दिवसीय पुन्नी मेले की शुरूआत 11 नवंबर से हो रही है, जो 13 नवंबर तक चलेगी। इस दौरान पुन्नी के दिन श्रद्धालु शिवनाथ नदी में आस्था की डुबकी लगाते नजर आएंगे। वही जल्द ही मेला में होने वाली सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तैयार कर ली जाएगी।
00 मेला स्थल व घाट की सफाई पूरी
मोहारा में मेला देखने व शिवनाथ नदी में कार्तिक पूर्णिमा स्नान करने के लिए गांव और शहर से लगभग हर साल हजारों लोग आते हैं। इस वर्ष भी 11 से 13 नवंबर तक ग्रामीणों की भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। इसी को देखते हुए प्रशासनिक अमला भी तैयारी में जुट गया है। निगम का अमला मेला स्थल और घाट की सफाई भी लगभग पूरी हो चुकी है।
00 मेला स्थल पर फायर बिग्रेड, घाटों में तैराक
जिला प्रशासन पुन्नी मेले को तैयारी शुरू कर दी है। कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने अफसरों की बैठक लेकर तय तक पूरी व्यवस्था करने के निर्देश दिए है। इस दौरान निगम को मेला स्थल पर फायर ब्रिगेड की उपलब्धता सुनिश्चित कराने कहा है। शिवनाथ नदी के स्नान घाटों पर तैराक व नगर सेना के जवानों की तैनाती करने की बात कही है। क्योंकि नदी में स्नान के लिए आसपास के गांवों के साथ ही शहरी क्षेत्र के लोग भी पहुंचते हैं। कलेक्ट ने कहा है कि मेले के लिए बेरिकेटिंग, पानी, बिजली, साफ-सफाई की पूरी व्यवस्था समय से पूरी कर ली जाए। वही अधिकारियों को मेला स्थल पर तैयारियों के सिलसिले में बैठक रखने कहा है।
00 भारी वाहनों पर लगेगा प्रतिबंध
मोहारा मेले के दौरान नंदई-मोहारा रोड पर भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। इससे तीन दिनों तक मालवाहक इस सड़क से नहीं गुजरेंगे। इसके साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था के लिए जवानों की तैनाती होगी। वहीं जाम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए आयोजन स्थल से दूर चार से पांच जगहों पर पार्किंग स्थल तैयार किया जाएगा। क्योंकि पिछले वर्ष के मेले में तत्कालीन सांसद अभिषेक सिंह की कार फंस गई थी। इसी वजह से यातायात व्यवस्था संभालने के लिए पुलिस की टीम भी रणनीति बनाने में जुट गई है।