Home छत्तीसगढ़ इंसान की गलतियों की सजा भुगत रहे हैं जानवर, यकीन न हो...

इंसान की गलतियों की सजा भुगत रहे हैं जानवर, यकीन न हो तो ये तस्वीरें देख लो…

87
0

प्लास्टिक और कचरा यह दो ऐसे शब्द है जिसने संपूर्ण मानव जाति और अन्य जीव सृष्टि को हैरान कर दिया है। कचरे से एक वक्त के लिए मनुष्य जाति तो बच जाएगी लेकिन ज्यादा देर तक नहीं, लेकिन वन्य जीव सृष्टि को इससे बहुत ही ज्यादा नुकसान हो रहा है। आज हम आपको कुछ ऐसी ही दिल दहला देने वाली तस्वीरें दिखाएंगे जो इंसान की गलती को उजागर करती है।

पहली तस्वीर में आप देख सकते हैं किसी लोमड़ी का मुंह प्लास्टिक के डिब्बे के अंदर फंसा हुआ है जिसे इस घने जंगल में कोई निकालने वाला भी नहीं है।

दुसरी तस्वीर में बत्तख एक प्लास्टिक का टुकड़ा अपने मुंह में लिए हुए हैं। वह इसको अपने खाने की चीज समझ बैंठा है।

तीसरी तस्वीर में यह पूर्णतया साबित होता है कि लोगों ने शहरों में कचरा फैला रखा है, लेकिन वह जंगलों में भी इसकी शुरुआत कर रहे हैं। जहां इस हिरन के सींगों के अंदर बेहद ही बुरी तरह से बड़ी गेंद फंसी हुई है।

चौथी तस्वीर में दिख रहे इस जानवर की मासूम शक्ल देखकर इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं, कि वह इस जाल से छूटने के लिए कितना व्याकुल है।

पांचवी तस्वीर में शायद शिकारी लोगों ने जानवरों को पकड़ने के लिए इस जाल को बिछाया होगा, जिससे इस हिरन ने तोड़ निकाला और उसके सिंगों में बेहद ही बुरी तरीके से उलझ चुका है। इतना वजन यह कब तक झेल पाएगा इसकाअंदाजा भी लगाना मुश्किल है।