Home छत्तीसगढ़ गाड़ी के पहिये पर पेशाब क्यों करते हैं कुत्ते, वजह जानकर हिल...

गाड़ी के पहिये पर पेशाब क्यों करते हैं कुत्ते, वजह जानकर हिल जायेगा दिमाग…

159
0

हर किसी की अपनी कुछ पर्सनल आदतें होती है। अक्सर ही कुत्तों को गाड़ियां और झाड़ियां के पास पेशाब करते हुए देखा है और हम सोचते हैं कि उन्हें यह जगह बहुत पसंद होती हैं। वैसे दुनियाभर के कई लोगों ने कुत्ते को गाड़ी के टायर को भिगोते हुए देखा ही होगा लेकिन इसकी वजह बहुत कम लोग जानते हैं।

पहिये पर पेशाब क्यों करते हैं कुत्ते:

अपने इस अनोखी क्रिया से वो दूसरे कुत्तों के लिए नाक की ऊंचाई पर ही अपने पेशाब की गंध छोड़ जाते हैं। उनकी पेशाब की गंध क्षितिज सतह से ज़्यादा देर तक वर्टिकल सतह पर मौजूद रहती है और उनकी इस आदत से वो दूसरे कुत्तों को अपने क्षेत्र से परिचित कराते हैं। इसका मतलब यह कहा जा सकता है कि वो दूसरे कुत्तों को बता देते हैं कि कुछ समय पहले वह वहीं थे।

कुत्ते अन्य जानवरों से ज़्यादा सामाजिक जानवर होते हैं और वह जब गाड़ी के टायर को सूंघते हैं, तो उन्हें वहां कई तरह की गंध मिलती हैं जिनमे कचरे की, खाने की और न जाने क्या-क्या शामिल होती है। वहीं गंधों की इतनी वैरायटी कुत्तों को आकर्षित करती है और कुत्ते टायर को दूर से ही सूंघ लेते हैं इस कारण वह उसे गिला कर देते हैं।