Home छत्तीसगढ़ इन 50 शहरो में 5G की हो गयी शुरुआत, कीमत जानकर खुशी...

इन 50 शहरो में 5G की हो गयी शुरुआत, कीमत जानकर खुशी से झूम उठेंगे आप…

91
0

आप जानते हैं कि भारत में इस समय हम लोग हाई स्पीड 4G इंटरनेट सर्विस का इस्तेमाल कर पा रहे हैं। यह 4G सर्विस जितो की ही देन है। इससे पहले भारत में लोग 3G इस्तेमाल करते थे। लेकिन अब 5G का जमाना आ गया है। आज इस पोस्ट में हम 5G के बारे में बात करने जा रहे हैं, दोस्तों हमें 5G के बारे में बात करनी चाहिए। लेकिन अभी तक हमें भारत में पूर्ण 4G नहीं मिल रहा है जबकि अगर हम चीन की बात करें तो चीन के 50 शहरों में 5 जी सेवा शुरू हो गई है।

आपको बता दें कि चीन की प्रमुख 3 सरकारी कंपनियों ने चीन में 5G की सेवा शुरू कर दी है, जिसमें बीजिंग, शंघाई, शेन्ज़ेन जैसे बड़े शहर शामिल हैं। हम चीन में 5G इंटरनेट पैक की शुरुआती कीमत के बारे में बात करें, तो इसकी शुरुआती कीमत 128 युआन है यानी अगर भारतीय मुद्रा की बात करें तो यह लगभग 1290 रुपये है।

इसके अलावा, आपको यह भी बता दें कि इस साल जून में चीन में सरकार द्वारा 5G को मंजूरी दी गई थी। दोस्तों, एक चीनी मंत्री ने 5G की सेवा शुरू करने के साथ यह भी घोषणा की कि चीन देश में 5G बाजार बनाने के लिए विदेशी कंपनी का स्वागत करता है। वर्तमान में चाइना टेलीकॉम, चाइना मोबाइल, चाइना यूनिकॉम और चाइना रेडियो और टेलीविजन 5 जी के लाइसेंस के तहत सेवारत हैं।

आप नहीं जानते होंगे कि चीन ने दुनिया का पहला 5G शहर वुजन बनाया है। इस शहर के लोगों को पूरे शहर में हर जगह हाई स्पीड डेटा की पूरी सुविधा मिल रही है। दोस्तों, आपको बता दें कि 5 जी इस शहर में 4 जी की तुलना में 100 गुना तेज गति से काम कर रहा है।