Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें सरपंच पद पर 17 हजार से ज्यादा उम्मीदवार आजमा रहे किस्मत, 10...

सरपंच पद पर 17 हजार से ज्यादा उम्मीदवार आजमा रहे किस्मत, 10 बजे तक 13 प्रतिशत मतदान…

53
0

जयपुर. राज्य में प्रथम चरण के पंचायत चुनाव के लिए मतदान जारी है। अभी तक सभी जगह मतदान  शांतिपूर्वक हो रहा है। सुबह 10 बजे तक 13 प्रतिशत मतदान हुआ हैै। कुछ स्थानों पर ईवीएम खराब हुई जिन्हें तुरंत ही बदल दिया गया। सरपंच के पद के लिए 17 हजार 242 और पंच के पद के लिए 42 हजार 704 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। गौरतलब है कि राजस्थान में झुंझूनूं और जैसलमेर को छोड़कर सभी जिलों में प्रथम चरण के लिए मतदान हो रहा है। इन सभी ग्राम पंचायतों पर 17 जनवरी को प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान होगा। 2726 सरपंच पदों के लिए चुनाव हो रहे हैं।  

बंदरों और नीलगायों से परेशान ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार 
 

कोटा जिले में आरामपुरा ग्राम पंचायत के भोजपुरा गांव में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया। ग्रामीणों का कहना है कि वे लंबे समय से बंदरों और नीलगायों सेे परेशान हैं। नीलगाय उनकी फसल चट कर जाती हैँ। कई बार शिकायत करने के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है।  
 

पंच पद के लिए 42 हजार 704 उम्मीदवार मैदान में रहेंगे

राजपुरोहित ने बताया कि इसी तरह पंच पद के लिए प्रदेश के 31 जिलों की 2726 ग्राम पंचायतों के 26 हजार 800 वार्डों में 70 हजार 732 उम्मीदवारों ने 70 हजार 936 नामांकन पत्र दाखिल किए। नामांकन पत्रों की संवीक्षा के बाद 68 हजार 808 उम्मीदवारों के नामांकन वैद्य पाए गए।

इन उम्मीदवारों में से 15 हजार 70 उम्मीदवारों ने नाम वापसी के दिन अपने नाम वापस ले लिए। प्रदेश भर में 11 हजार 35 पंच निर्विरोध चुन लिए गए हैं। वर्तमान में 42 हजार 704 उम्मीदवार पंच पद के लिए मैदान में रहेंगे। पंच के 131 वार्डों के लिए या तो आवेदन नहीं मिले या मिले तो वैद्य नहीं पाए गए।