टेलिकॉम इंडस्ट्री में कंपनियों के बीच एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ लगी हुई है. कंपनियां अपने यूजर्स को लुभाने के लिए आए दिन प्लान और बेनिफिट्स पेश कर रही है. इसमें Vodafone Idea भी पीछे नहीं है. पिछले दिनों Vodafone Idea ने अपने यूजर्स के लिए 447 रुपये वाला शानदार प्लान पेश किया था जो कि बिना डेली डाटा लिमिट के साथ आता है. वहीं अब कंपनी ने अपने एक सस्ते 199 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को रिवाइज किया है. नए बदलावों के साथ इस प्लान में यूजर्स को पहले की तुलना में अधिक बेनिफिट्स मिलेंगे. आइए जानते हैं Vodafone Idea के 199 रुपये वाले प्लान में किए गए बदलावों के बारे में डिटेल से…
Vodafone Idea का 199 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
Vodafone Idea का 199 रुपये वाला प्रीपेड प्लान अभी तक 1GB डेली डाटा के साथ उपलब्ध हो रहा था. इस प्लान की वैलिडिटी 24 दिनों की है. वहीं अब कंपनी यूजर्स की सुविधा और उपयोग को ध्यान में रखते हुए इस प्लान को रिवाइज कर दिया है. जिसके बाद इसमें अब आपको 1.5GB डेली डाटा की सुविधा मिलेगा. साथ ही प्लान की वैलिडिटी को बढ़ाकर 24 दिनों की बजाय 28 दिन कर दिया है. यानि यूजर्स अब 28 दिनों डेली 1.5GB डाटा का लाभ उठा सकेंगे.
इसके अलावा 199 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को Vodafone Idea के सभी ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा. साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा उपलब्ध है. बता दें कि यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ उठा सकते हैं. इसके अलावा डेली 100 एसएमएस भी प्राप्त होंगे. स्पष्ट कर दें कि कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इस प्लान में किए गए बदलावों को लेकर कोई आधिकाकिर घोषणा नहीं है.
Jio के पास भी है 199 रुपये वाला प्लान
Jio की बात करें तो कंपनी यूजर्स के लिए पहले ही 199 रुपये वाला प्रीपेड प्लान पेश कर चुकी है. यह प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और इसमें यूजर्स को डेली 1.5GB डाटा की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस भी दिए जा रहे हैं. साथ ही यूजर्स को Vodafone Idea की तरह ही Jio के इस प्लान में Jio के सभी ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा.