आज शेयर बाजार में गिरावट के साथ क्लोजिंग हुई। आज जहां सेंसेक्स करीब 185.93 अंक की गिरावट के साथ 52549.66 अंक के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 66.20 अंक की गिरावट के साथ 15748.50 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसके अलावा आज बीएसई में कुल 3,351 कंपिनयों में ट्रेडिंग हुई, इसमें से करीब 1,658 शेयर तेजी के साथ और 1,577 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं 116 कंपनियों के शेयर के दाम में कोई अंतर नहीं आया। वहीं आज शाम को डॉलर के खिलाफ रुपया 3 पैसे की कमजोरी के साथ 74.22 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
निफ्टी के टॉप गेनर
पॉवर ग्रिड कार्पोरेशन का शेयर करीब 4 रुपये की तेजी के साथ 236.00 रुपये के स्तर पर खुला।
सिपला का शेयर करीब 17 रुपये की तेजी के साथ 979.60 रुपये के स्तर पर खुला।
एचयूएल का शेयर करीब 32 रुपये की तेजी के साथ 2,492.55 रुपये के स्तर पर खुला।
एनटीपीसी का शेयर करीब 1 रुपये की तेजी के साथ 117.60 रुपये के स्तर पर खुला।
देवी लैब का शेयर करीब 42 रुपये की तेजी के साथ 4,356.15 रुपये के स्तर पर खुला।
निफ्टी के टॉप लूजर
आईओसी का शेयर करीब 3 रुपये की गिरावट के साथ 108.15 रुपये के स्तर पर खुला।
ओएनजीसी का शेयर करीब 3 रुपये की गिरावट के साथ 119.40 रुपये के स्तर पर खुला।
हिन्डाल्को का शेयर करीब 8 रुपये की गिरावट के साथ 374.25 रुपये के स्तर पर खुला।
कोल इंडिया का शेयर करीब 3 रुपये की गिरावट के साथ 144.50 रुपये के स्तर पर खुला।
कोटक महिन्द्रा का शेयर करीब 27 रुपये की गिरावट के साथ 1,705.85 रुपये के स्तर पर खुला।