Home खेल Euro Roundup 2020: यूक्रेन, स्विट्जरलैंड और इंग्‍लैंड क्‍वार्टर फाइनल में

Euro Roundup 2020: यूक्रेन, स्विट्जरलैंड और इंग्‍लैंड क्‍वार्टर फाइनल में

68
0

अंतिम 16 में जगह बनाने वाली टीमों के बीच ग्रुप चरण में यूक्रेन का रिकॉर्ड सबसे खराब था और अब टीम स्वीडन को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में सफल रही जो यूरो 2020 में इस मुकाबले से पहले अजेय थी. यूक्रेन की टीम शनिवार को रोम में होने वाले क्वार्टर फाइनल में इंग्लैंड से भिड़ेगी.

स्विट्जरलैंड बनाम फ्रांस: स्विट्जरलैंड ने विश्व चैंपियन फ्रांस को पेनाल्टी शूट आउट में 5-4 से हराकर यूरो कप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. स्विट्जरलैंड की टीम 67 साल में पहली बार किसी बड़े टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में सफल रही. निर्धारित समय में मुकाबला 3-3 से बराबर रहा था जिसके बाद अतिरिक्त समय में भी दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर पाई. पेनाल्‍टी शूटआउट में स्विट्जरलैंड ने अपनी पांचों पेनाल्टी पर गोल दागे. फ्रांस की तरफ से एमबापे आखिरी पेनाल्टी लेने के लिए आए ,लेकिन सोमेर ने डाइव लगाकर उसे बचा दिया.

इंग्‍लैंड बनाम जर्मनी: इंग्‍लैंड ने जर्मनी को 2-0 से मात देकर क्‍वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. इसी के साथ इंटरनेशनल स्‍तर पर सबसे सफल टीमों में से एक जर्मनी का सफर इस टूर्नामेंट में खत्‍म हो गया. रहीम स्‍टलिंग के 75वें मिनट और कप्‍तान हैरी केन के 86वें मिनट में किए गए गोल के बाद जर्मन फैंस फूट फूटकर रोने लगे. जर्मनी पहली बार किसी बड़े टूर्नामेंट के अंतिम 16 में मुकाबला हारा है. जबकि यूरो कप में दूसरी बार इंग्‍लैंड की टीम ने नॉकआउट में कोई मुकाबला जीता. कप्‍तान हैरी केन ने जैक ग्रीलिश के क्रॉस पर हेडर गोल करके इंग्‍लैंड को दूसरी बार यूरो कप के नॉकआउट में जीत दिलाने में अहम योगदान दिया. इससे पहले यूरो 1996 में इंग्‍लैंड ने स्‍पेन को हराया था.