Home खेल खेल रत्न के लिए भेजा जाएगा मिताली राज और अश्विन का नाम,...

खेल रत्न के लिए भेजा जाएगा मिताली राज और अश्विन का नाम, BCCI ने किया एलान

76
0

बीसीसीआई ने राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए मिताली राज और आर अश्विन का नाम भेजने का एलान किया है. अर्जुन अवॉर्ड के लिए शिखर धवन, केएल राहुल और बुमराह का नाम भेजा जाएगा.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने देश के सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न के लिए महिला क्रिकेट की दिग्गज खिलाड़ी मिताली राज के नाम की सिफारिश करने का फैसला किया है. मिताली राज के अलावा इंडिया के नंबर वन स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का नाम भी राजीव गांधी खेल रत्न सम्मान के लिए भेजा जाएगा. अर्जुन पुरस्कार के लिए बीसीसीआई ने तीन खिलाड़ियों के नाम भेजने का फैसला किया है.

अर्जुन पुरस्कार के लिए बोर्ड सीनियर बल्लेबाज शिखर धवन, लोकेश राहुल और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम भेजेगा. पिछले साल धवन के नाम की अनदेखी की गई थी. अर्जुन पुरस्कार के लिए हालांकि किसी महिला क्रिकेटर का नाम नहीं भेजा गया है. बीसीसीआई के अधिकारी ने कहा, ”अर्जुन पुरस्कार के लिए किसी महिला क्रिकेटर को नामित नहीं किया गया है. खेल रत्न के लिए मिताली के नाम की सिफारिश की गई है.”

यह देखना होगा कि खेल मंत्रालय द्वारा नियुक्त पैनल ओलंपिक वर्ष में मिताली को पुरस्कार के लिए चुनता है या नहीं. मिताली ने पिछले हफ्ते अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 22 साल पूरे किए. यह 38 वर्षीय खिलाड़ी सात हजार से अधिक रन के साथ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे सफल बल्लेबाज है.

मिताली और अश्विन को मिल चुका है अर्जुन पुरस्कार

मिताली की तरह ही अर्जुन पुरस्कार हासिल कर चुके अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने 79 टेस्ट में 413 विकेट चटकाने के अलावा एकदिवसीय और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी क्रमश: 150 और 42 विकेट चटकाए. वह हालांकि अब छोटे प्रारूप में भारत के लिए नहीं खेलते. अश्विन हाल ही में खत्म हुई वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे.

धवन श्रीलंका में लिमिटिड ओवर्स सीरीज में भारत की कप्तानी करेंगे और वह अर्जुन पुरस्कार के प्रबल दावेदार हैं. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 142 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 5977 रन बनाने के अलावा टेस्ट क्रिकेट और टी20 मैचों में भारत के लिए क्रमश: 2315 और 1673 रन बनाए.