Home छत्तीसगढ़ कोरोना काल:डाक विभाग स्पीड पोस्ट से करवा रहा है अस्थि विसर्जन, वापस...

कोरोना काल:डाक विभाग स्पीड पोस्ट से करवा रहा है अस्थि विसर्जन, वापस एक बाेतल गंगा जल दे रहे

69
0

कोरोनाकाल में अपने दिवंगत परिजनों की अस्थियों का विसर्जन नहीं करवाने वाले परिवारों के लिए अब डाक विभाग की ओर से स्पीड पोस्ट से अस्थियों का विसर्जन करवाया जा रहा है। है,डाक विभाग का ग्राहक जिस तीर्थ पर अपने परिजन की अस्थियों को भेजेगा, वहां पर ओम दिव्य दर्शन संस्था के माध्यम से अस्थियों को पंडितों के सानिध्य में कर्मकांड के साथ विसर्जन किया जाएगा।
दरअसल, कोरोनाकाल में अपने प्रियजनों को खोने वाले कई लोग उनका विधिवत अस्थि विसर्जन नहीं कर पा रहे थे, इसके बाद डाक विभाग ने यह योजना प्रारंभ की। मुख्य डाकघर अधीक्षक केपी वर्मा ने बताया कि डाक विभाग ने कोरोना काल में अस्थि विसर्जन को लेकर आ रही समस्याओं को देखते हुए रजिस्ट्रेशन के बाद कोई भी व्यक्ति अपने परिजन की अस्थियों का पैकेट स्पीड पोस्ट से वाराणसी, प्रयागराज, हरिद्वार और गया भेज सकेगा। अस्थियों के पैकेट को अच्छी तरह से पैक कर मोटे अक्षरों में ‘ओम दिव्य दर्शन’ लिखना होगा। पैकेट पर भेजने वाले को अपना पूरा नाम, पता, मोबाइल नंबर जैसी जानकारियां लिखनी होंगी। डाकघर में पैकेट प्राप्त ​अस्थियों को विधिवत विसर्जित करेगी और श्राद्ध करवाएगी। इसे वेबकास्ट के जरिए मृतक के परिजन भी देख सकेंगे। सारे संस्कारों के बाद संस्था की ओर से मृतक के परिवार को जा जाएगा