आज शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। आज बीएसई का सेंसेक्स करीब 155.79 अंक की तेजी के साथ 52638.50 अंक के स्तर पर खुला। वहीं एनएसई का निफ्टी 28.20 अंक की तेजी के साथ 15749.70 अंक के स्तर पर खुला। आज बीएसई में शुरुआत में कुल 1,454 कंपनियों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 993 शेयर तेजी के साथ और 372 गिरावट के साथ खुलीं। वहीं 89 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले।
निफ्टी के टॉप गेनर
महिन्द्रा एंड महिन्द्रा का शेयर करीब 12 रुपये की तेजी के साथ 789.90 रुपये के स्तर पर खुला।
एशियन पेंट्स का शेयर करीब 28 रुपये की तेजी के साथ 3,020.55 रुपये के स्तर पर खुला।
आयशर मोटर्स का शेयर करीब 21 रुपये की तेजी के साथ 2,692.55 रुपये के स्तर पर खुला।
भारती एयरटेल का शेयर करीब 4 रुपये की तेजी के साथ 529.55 रुपये के स्तर पर खुला।
टाटा मोटर्स का शेयर करीब 2 रुपये की तेजी के साथ 341.80 रुपये के स्तर पर खुला।
निफ्टी के टॉप लूजर
इनफोसिस का शेयर करीब 14 रुपये की गिरावट के साथ 1,566.60 रुपये के स्तर पर खुला।
इंडसइंड बैंक का शेयर करीब 5 रुपये की गिरावट के साथ 1,010.95 रुपये के स्तर पर खुला।
टाटा स्टील का शेयर करीब 2 रुपये की गिरावट के साथ 1,164.30 रुपये के स्तर पर खुला।
विप्रो का शेयर करीब 1 रुपये की गिरावट के साथ 544.40 रुपये के स्तर पर खुला।
बजाज फिनांस का शेयर करीब 10 रुपये की गिरावट के साथ 6,005.50 रुपये के स्तर पर खुला।