Home देश महाराष्ट्र में सामने आए 9 हजार+ नए कोरोना केस, 96.01% हुआ रिकवरी...

महाराष्ट्र में सामने आए 9 हजार+ नए कोरोना केस, 96.01% हुआ रिकवरी रेट

73
0

मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 9,195 नए मामले (New Covid Cases) सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 60,70,599 हो गई. इसके अलावा 252 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 1,22,197 तक पहुंच गई है.

स्वास्थ्य विभाग की विज्ञप्ति के अनुसार लगभग 8,634 और लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 58,28,535 हो गई है. राज्य में संक्रमण से उबरने की दर 96.01 प्रतिशत और मृत्यु दर 2.01 प्रतिशत है. संक्रमण की दर 14.5 प्रतिशत है.

विज्ञप्ति में कहा गया है कि राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1,16,667 है. वहीं मुंबई में संक्रमण के 656 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 7,22,878 हो गई है. 21 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 15,472 तक पहुंच गई है.

अनलॉक के नियम सख्त
बता दें कि कोरोना के नए वेरिएंट ‘डेल्टा प्लस’ की वजह से राज्य में सरकार ने अनलॉक के नियम सख्त कर दिए हैं. राज्य सरकार ने कहा था कि कोरोना प्रतिबंधों में छूट लोगों के स्वास्थ्य की कीमत पर नहीं दी जाएगी. साथ ही सरकार ने अब कहा था कि सभी टेस्ट आरटीपीसीआर ही होंगे. सरकार का कहना है कि अब वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों का टीकाकरण किया जाएगा.

तीसरी लहर को लेकर दिया गया था प्रजेंटेशन
गौरतलब है कि महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने कुछ दिनों पहले एक प्रस्तुतिकरण (प्रेजेंटेशन) दिया था जिसमें कहा था कि संक्रमण का नया स्वरूप ‘डेल्टा प्लस’ राज्य में कोविड-19 की तीसरी लहर का कारण बन सकता है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, राज्य कोविड-19 कार्य बल के सदस्य और स्वास्थ्य विभाग के सदस्य भी इस बैठक में शामिल हुए थे. यह नया स्वरूप ‘डेल्टा प्लस’ भारत में सबसे पहले सामने आए ‘डेल्टा’ या ‘B.1.617.2’ स्वरूप में ‘म्यूटेशन’ से बना है. भारत में संक्रमण की दूसरी लहर आने की एक वजह ‘डेल्टा’ भी था.