Home छत्तीसगढ़ कोरोना से थोड़ी राहत: कोरोना की 26 हजार नमूनों की जांच में...

कोरोना से थोड़ी राहत: कोरोना की 26 हजार नमूनों की जांच में 294 संक्रमित मिले, 6 जिलों में तो कोई नया मामला नहीं

96
0

रायपुर- कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है, लेकिन हाल-फिलहाल आए आंकड़ों ने थोड़ी राहत जरूर दी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से देर रात जारी आंकड़ों के मुताबिक शनिवार को प्रदेश भर में 26 हजार 73 नमूनों की जांच हुईं। इस बीच 294 लोग संक्रमित पाए गए। छह जिलों में तो कोई नया मरीज मिला ही नहीं।

पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में जांच की संख्या कम हुई है। शुक्रवार को प्रदेश भर में केवल 24 हजार 806 नमूनों की जांच हुई थी। उसमें 305 लोग संक्रमित मिले। इसके उलट शनिवार को जांच की संख्या 26 हजार से अधिक थी। इसके बाद भी नए संक्रमितों की संख्या मेें 11 की कमी दर्ज हुई। राजनांदगांव, बेमेतरा, कबीरधाम, गरियाबंद, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही और कोरिया जिलों में तो कोई नया मरीज मिला ही नहीं है। सबसे अधिक 34 मरीज बीजापुर में मिले हैं। सुकमा, बस्तर, सरगुजा और रायपुर जैसे जिलों में भी नए मरीजों की संख्या 25 से 33 के बीच है। अधिकांश जिलों में रोजाना की संक्रमण दर एक प्रतिशत से नीचे आ चुकी है। डॉक्टरों का कहना है, जब तक सभी जिलों में मरीजों की संख्या कम नहीं हो जाती खतरा टलेगा नहीं। यह कभी भी एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र में संक्रमण फैला देगा। ऐसे में लोगों को कोरोना रोकथाम के उपायों का कड़ाई से पालन करना चाहिए। बाहर निकलने पर मास्क लगाएं, भीड़भाड़ से बचे, किसी से मिलते समय दो गज की दूरी रखें। हाथों को सैनेटाइज करते रहें। डॉक्टरों ने लक्षण दिखने पर तुरंत कोरोना की जांच कराने और डॉक्टर की सलाह लेने को भी कहा है।

तीन मरीजों की मौत भी हुई

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शनिवार को कोरोना प्रभावित तीन मरीजों की मौत हुई है। इन तीनों को कोमॉर्बिडिटी यानी कोरोना के साथ दूसरी बीमारियों का परिणाम बताया जा रहा है। यह तीन मौतें बलरामपुर, बीजापुर और जांजगीर-चांपा जिले में हुई हैं। बलरामपुर और बीजापुर में मौत का यह मामला काफी समय बाद आया है। इससे पहले शुक्रवार को 6 और गुरुवार को 10 मरीजों की मौत दर्ज हुई थी। प्रदेश के 25 जिलोें में मौतों की संख्या शून्य रही है।

अब तक ऐसे बने हैं हालात

छत्तीसगढ़ में 18 मार्च 2020 को कोरोना का पहला मरीज सामने आया था। उस दिन से लेकर अभी तक 9 लाख 95 हजार 489 लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 9 लाख 76 हजार 706 लोग ठीक हुए। लेकिन 13 हजार 453 लोगों को इस महामारी की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी है। प्रदेश में 5 हजार 330 मरीजों का आज भी उपचार जारी है।

एक करोड़ लोगों को लग गया टीका

छत्तीसगढ़ में कोरोना से बचाव के लिए लगाए गए टीकों की संख्या शनिवार को एक करोड़ को पार कर गई है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में पहली और दूसरी दोनों खुराक को मिलाकर अब तक एक करोड़ 46 हजार 995 टीके लगाए गए हैं। राज्य में 83 लाख 64 हजार 313 लोगों को कोरोना से बचाव के लिए पहला टीका और 16 लाख 82 हजार 682 लोगों को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं।