Ola के सीईओ ने हाल ही में Ola Electric Scooter की राइड करते हुए एक वीडियो शेयर किया था, जिसके बाद माना जा रहा है कि ये स्कूटर जल्द बाजार में एंट्री करने वाला है. ये स्कूटर Bajaj Chetak को टक्कर देगा.
भारत में बढ़ती पेट्रोल की कीमत के बीच अब इलेट्रिक व्हीकल्स लोगों की पहली पसंद बनते जा रहे हैं. इसी को देखते हुए ऑटो कंपनियां इस सेगमेंट में अपने प्रोडक्ट्स लॉन्च कर रही हैं. हीरो और बजाज के बाद अब मार्केट में जल्द ही Ola का भी नया इलेक्ट्रिक स्कूटर देखने को मिलेगा. ओला का दावा है कि इस स्कूटर को ऐसी तकनीक के साथ बनाया गया है, जिसके बाद बिना चार्जिंग के भी दूर तक चलाया जा सकता है. माना जा रहा है कि ये स्कूटर इसी महीने में लॉन्च किया जा सकता है.
Ola के CEO ने ली राइड
हाल ही में Ola के CEO भाविश अग्रवाल ने ओला के नए स्कूटर की राइड ली. साथ ही उन्होंने इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया. इस वीडियो में उन्होंने स्कूटर्स की डिटेल्स और इसके फीचर्स के बारे में बताया. भाविश के इस वीडियो के बाद इसकी जल्द लॉन्चिंग के कयासों को भी बल मिला है और उम्मीद है कि ये स्कूटर आने वाले हफ्तों में भारत में लॉन्च किया जा सकता है.
हर साल बनेंगे 20 लाख स्कूटर्स
Ola की तरफ से पिछले साल घोषणा की गई थी कि कंपनी करोड़ों के निवेश से तमिलनाडु में पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर प्लांट लगाएगी. जिससे करीब 10000 लोगों को रोजगार मिलेगा. ये दुनिया की सबसे बड़ी स्कूटर मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी होगी जिसमें हर साल करीब 20 लाख स्कूटर्स बनेंगे.
18 मिनट में 50 प्रतिशत तक होगा चार्ज
Ola के अनुसार इन इलेक्ट्रिक वाहन के लिए एक मजबूत चार्जिंग नेटवर्क चाहिए होता है और कंपनी ने दावा किया है कि हमारा हाइपर चार्जर नेटवर्क सबसे बड़ा चार्जिंग नेटवर्क होगा, जिसमें टू व्हीलर्स चार्ज किए जा सकेंगे. यह चार्जिंग नेटवर्क देश भर के 400 शहरों में होगा. जिसमें ये इलेक्ट्रिक स्कूटर चार्ज हो पाएंगे. इसमें 100000 चार्जिंग पॉइंट दिए होंगे. ये चार्जिंग नेटवर्क इतना दमदार होगा कि इसमें ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर महज 18 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज किए जा सकेंगे. जिसके बाद 75 किलोमीटर तक की रेंज देगा. कंपनी ने अभी इसकी कीमत के बारे में कुछ नहीं कहा है.
Bajaj Chetak से होगा मुकाबला
Ola Electric Scooter का मुकाबला भारत में Bajaj Chetak से होगा. ये स्कूटर बाजार में दो वेरिएंट्स में अवेलेबल है. इसकी कीमत एक लाख रुपये तय की गई है. इस स्कूटर में 3 kWh की क्षमता का बैटरी पैक का यूज किया गया है. ये इलेक्ट्रिक मोटर 5.36 bhp की पावर और 16 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. फुल चार्ज करने के बाद ये स्कूटर इको मोड में 95 किलोमीटर और स्पोर्ट मोड में 85 किलोमीटर की रेंज देती है.