Home व्यापार Amazon Prime Day सेल 26 जुलाई से, 300 से ज्यादा नए प्रोडक्ट...

Amazon Prime Day सेल 26 जुलाई से, 300 से ज्यादा नए प्रोडक्ट लॉन्च होंगे

71
0

Amazon Prime Day sale: अमेज़न इंडिया 26 जुलाई (सोमवार) और 27 जुलाई (मंगलवार) को प्राइम डे के दिन सेल का ऐलान किया है. ई-कॉमर्स वेबसाइट ने बताया अमेज़न प्राइम डे सेल 26 जुलाई की मध्यरात्रि से शुरू होगी सेल के दौरान कई तरह के सामानों पर ऑफर दिये जाएंगे साथ ही 300 से ज्यादा नए प्रोडक्ट लॉन्च होंगे.

अमेजन हर साल अपनी एनिवर्सरी के दिन ग्राहकों के लिए प्राइम डे सेल का आयोजन करता है. इस साल अमेजन अपनी 5वीं सालगिरह मना रहा है. अमेजन इंडिया ने ट्विटर पर इस सेल का ऐलान करते हुए लिखा, “26 और 27 जुलाई को अमेजन प्राइम डे पर शानदार सौदों, ब्लॉकबस्टर मनोरंजन और नए लॉन्च के लिए तैयार हो जाओ.”

अमेजन प्राइम डे सेल में ग्राहक को क्या मिलेगा

  • प्राइम ग्राहकों को इन-हाउस एलेक्सा डिवाइस, किंडल और फायर टीवी पर 50% तक की छूट मिलेगी.
  • हाल ही में लॉन्च किया गया इको शो 10 और फायर टीवी क्यूब भी इस सेल में उपलब्ध हो सकता है.
  • सेल में ग्राहकों के लिए कुछ कॉम्बो डील भी हो सकती है. जैसे एलेक्सा बल्ब और स्पीकर.
  • Amazon Prime Day सेल में सबसे अधिक बिकने वाले ब्रांड जैसे Intel, boAt, MyGlamm, Mamaearth, Samsung, Cadbury और 300 से अधिक नए उत्पाद लॉन्च किए जाएंगे.
  • अमेजन प्राइम सदस्य, फरहान अख्तर की तूफान (हिंदी), मलयालम फिल्म मलिक, तमिल फिल्म परंबरई और कन्नड़ फिल्म इकत जैसी बहुप्रतीक्षित फिल्मों के विश्व प्रीमियर का आनंद ले सकेंगे.
  • प्राइम डे एंटरटेनमेंट लाइन-अप 23 जुलाई को लोकप्रिय अमेजन ओरिजिनल सीरीज – हॉस्टल डेज के सीजन 2 के लॉन्च को चिह्नित करेगा.
  • इसके अलावा एचडीएफसी बैंक के डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और ईएमआई पर 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा.
  • अमेजन प्राइम मेंबरशिप ₹999 प्रति वर्ष या ₹329 तीन महीने के लिए उपलब्ध है.