दुनियाभर में कोरोना वैक्सीन अभियान जोरो-शोरो से चल रहा है और कोरोना वायरस को मात देने का काम तेजी से जारी है। ब्रिटिश सरकार युवाओं को कोविड-19 टीका लगवाने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु कथित ‘वॉउचर फॉर वैक्सीन’ योजना बना रही है, जिसमें शॉपिंग वॉउचर से लेकर पिज्जा डिस्काउंट और उबर यात्रा पर रियायत देने तक की पेशकश शामिल है।
सरकार समर्थित योजना के तहत कई यात्रा और फूड डिलिवरी ऐप उन लोगों को रियायती दर पर यात्रा कराने या भोजन परोसने की पेशकश कर रहे हैं, इनमें टीकाकरण केंद्र तक मुफ्त में पहुंचाने और पहले ही टीका लगवा चुके लोगों को सस्ता खाना देने तक की पेशकश शामिल है। उबर, बोल्ट, डिलिवरु और पिजा पिलग्रिम्स कुछ चुनिंदा ब्रांडों में हैं जो सरकार की योजना का हिस्सा है। डिलीवरू के प्रवक्ता ने कहा, ”यह लोगों को टीकाकरण कराने और सुरक्षित घर आने में मदद के लिए अगला कदम है।” पिज्जा पिलग्रिम्स के संस्थापक थॉम इलियट ने कहा, ”टीका लगवाना पिजा खाने जितना ही आसान है। उम्मीद करते हैं कि हम हमारी टीम और हमारे ग्राहकों को टीके की पहली और दूसरी खुराक यथासंभव आसानी से और जल्द दिलवाने में मदद कर सकेंगे।”
स्वास्थ्य एवं सामाजिक देखभाल विभाग ने कहा कि कंपनियां प्रोत्साहन योजना के लिए स्वास्थ्य संबंधी डाटा के बारे में नहीं पूछेंगी। ब्रिटेन में जारी नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक देश के 88.5 प्रतिशत वयस्कों को टीके की पहली खुराक और 72.1 प्रतिशत वयस्कों को टीके की दोनों खुराक लग चुकी है।