Home देश किसानों के प्रदर्शन के बीच केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का ऐलान, पंजाब,...

किसानों के प्रदर्शन के बीच केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का ऐलान, पंजाब, हरियाणा में रविवार से खरीफ फसलों की होगी खरीद.

53
0

हरियाणा (Haryana) में धान की खरीद में हो रही देरी और किसानों के प्रदर्शन के बीच केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे (Ashwini Choubey) ने बड़ा फैसला किया है. उन्होंने किसानों को आश्वासन देते हुए घोषणा की है कि रविवार यानी कल से हरियाणा और पंजाब में धान की खरीद (procurement Of Paddy) शुरू हो जाएगी. वहीं, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किसानों से प्रदर्शन खत्म करने की अपील भी की है. उन्होंने कहा है कि किसानों को अब चिंता करने की बात नहीं है. हरियाणा में रविवार से ही धान की खरीद शुरू हो जाएगी. खास बात यह है कि हरियाणा की सभी मंडियों में कल से धान की खरीद होगी. जानकारी के मुताबिक, सीएम मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात के बाद खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने धान खरीद को लेकर यह घोषणा की है.

दरअसल, हरियाणा में धान की खरीद बंद करने पर किसानों का गुस्सा फूट गया था. इसी वजह से जींद, भिवानी, करनाल और पानीपत सहित कई जगहों पर किसान आज सड़कों पर निकले थे. इस दौरान किसानों ने सीएम मनोहर लाल खट्टर के करनाल स्थित घर का घेराव किया था. साथ ही किसानों ने भिवानी में कृषि मंत्री जेपी दलाल के आवास पर जमकर हंगामा किया था. जबकि सुरक्षा को लेकर मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था. किसानों ने मंत्री के गैरमौजूदगी में पीए को मांगपत्र सौंपा और हरियाणा सरकार पर किसानों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया था.