बीकानेर रेल मंडल ने अपडाउनर्स को बड़ी राहत देते हुए 19 जोड़ी ट्रेनों में मासिक सीजन टिकट (MST) की सुविधा शुरू की है. इसके अलावा, जोधपुर मंडल (Jodhpur Division) के मेडता रोड-डेगाना रेलखण्ड के मध्य दोहरीकरण कार्य किया जाना है. इस वजह से नॉन इण्टरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है जिसके चले ट्रेन संख्या 22421, जोधपुर-दिल्ली सराय प्रतिदिन रेलसेवा दिनांक 14.12.21 से 25.12.21 (12 ट्रिप) तक जोधपुर-डेगाना के मध्य रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 22422, दिल्ली सराय- जोधपुर प्रतिदिन रेलसेवा दिनांक 13.12.21 से 24.12.21 (12 ट्रिप) तक डेगाना-जोधपुर के मध्य रद्द रहेगी.
बीकानेर मंडल की इन ट्रेनों में शुरू हुई MST की सुविधा:
1. गाड़ी संख्या 04701/02, लालगढ़-अबोहर-लालगढ़ पैसेंजर (लालगढ़-बठिंडा-लालगढ़ रेलखंड पर बठिंडा को छोड़कर)
2. गाड़ी संख्या 09749/50, सूरतगढ-बठिंडा-सूरतगढ पैसेंजर (सूरतगढ-बठिंडा-सूरतगढ रेलखंड पर बठिंडा को छोड़कर )
3. गाड़ी संख्या 04781/82, बठिंडा-रेवाड़ी-बठिंडा पैसेंजर (बठिंडा-रेवाड़ी-बठिंडा रेलखंड पर बठिंडा को छोड़कर )
4. गाड़ी संख्या 14721/22, जोधपुर-बठिंडा-जोधपुर एक्सप्रेस (जोधपुर-बठिंडा-जोधपुर रेलखंड पर बठिंडा को छोड़कर )
5. गाड़ी संख्या 14737/38, भिवानी-तिलकब्रिज-भिवानी एक्सप्रेस (भिवानी- रोहतक- भिवानी रेलखंड पर रोहतक को छोड़कर)
6. गाड़ी संख्या 04090/89, हिसार-नई दिल्ली-हिसार पैसेंजर (हिसार- रोहतक- हिसार रेलखंड पर रोहतक को छोड़कर)
7. गाड़ी संख्या 14086/85, सिरसा-तिलकब्रिज-सिरसा एक्सप्रेस (सिरसा- रेवाड़ी- सिरसा रेलखंड पर)
8. गाड़ी संख्या 14729/30, रेवाड़ी-फाजिल्का-रेवाड़ी एक्सप्रेस (रेवाड़ी- बठिंडा- रेवाड़ी रेलखंड पर बठिंडा को छोड़कर)
9. गाड़ी संख्या 14734/33, रेवाड़ी-श्रीगंगानगर-रेवाड़ी एक्सप्रेस (रेवाड़ी- बठिंडा- रेवाड़ी रेलखंड पर बठिंडा को छोड़कर)
10. गाड़ी संख्या 04083/84, जींद-हिसार-जींद पैसेंजर (हिसार- बठिंडा- हिसार रेलखंड पर बठिंडा को छोड़कर)
इन टेनों में जनरल टिकट पर यात्रा शुरू
उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से जयपुर-जोधपुर से चलने वाली इन 3 ट्रेनों में जनरल ट्रिकट की सुविधा शुरू की गई है. जयपुर-उदयपुर-जयपुर, जयपुर-जोधपुर-जयपुर, जोधपुर-जैसलमेर में जनरल टिकट पर यात्रा शुरू कर दी गई है. एमएसटी पास इन तीनों में मान्य होगा. इसके अलावा, उदयपुर सिटी -न्यूजलपाईगुड़ी – उदयपुर सिटी रेल सेवा अब एलएचबी रैक से संचालित होगी. जयपुर से जुड़ी 2 ट्रेनों में एलएचबी रैक लगेगा.