Home देश पंजाब में चन्नी नहीं, सिद्धू की चलती! DGP पद से हटे इकबाल,...

पंजाब में चन्नी नहीं, सिद्धू की चलती! DGP पद से हटे इकबाल, इस IPS को मिली जिम्मेदारी

42
0

गुरुवार को पुलिस महानिदेशक (DGP) बदले गए हैं. पंजाब सरकार (Punjab Government) ने इकबाल प्रीत सिंह सहोता (Iqbal Preet Singh Sahota) की जगह अब सिद्धार्थ चट्टोपाध्‍याय (Siddharth Chattopadhyaya) को राज्‍य का नया पुलिस प्रमुख बनाया है. कहा जा रहा है कि राज्‍य सरकार ने यह फैसला पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू के दबाव में लिया है. सिद्धू को शुरू से ही सहोता को लेकर आपत्ति थी. सहोता की नियुक्ति के बाद से ही सिद्धू उनको हटाए जाने का दबाव बना रहे थे.

कहा जा रहा है कि सिद्धार्थ चट्टोपाध्‍याय नवजोत सिंह सिद्धू की पहली पसंद थे. लेकिन चरणजीत सिंह चन्‍नी की सरकार ने इकबाल प्रीत सिंह सहोता को कार्यकारी डीजीपी का पद दे दिया था. सहोता को चन्‍नी सरकार ने डीजीपी का अतिरिक्‍त प्रभार दिया था. वहीं कुछ दिनों पहले सिद्धू ने सहोता पर आरोप लगाया था कि उन्‍होंने बेअदबी मामले में दो युवा सिखों को फंसा दिया था और बादल परिवार के लोगों को क्‍लीन चिट दे दी है. बता दें कि सहोता बेअदबी मामले की जांच के लिए बनी एसआईटी में थे.