Home देश Edible Oil Price: खाने का तेल हुआ सस्ता, सोयाबीन दाने के भाव...

Edible Oil Price: खाने का तेल हुआ सस्ता, सोयाबीन दाने के भाव में हुआ सुधार

39
0

आयातित तेल के दाम कम होने के कारण देश भर के तेल-तिलहन बाजारों में शनिवार को सरसों और बिनौला तेल कीमतों में गिरावट रही जबकि कम भाव में बिकवाली नहीं किए जाने से सोयाबीन दाना और लूज के भाव में सुधार आया. सामान्य कारोबार के बीच सोयाबीन तेल, सीपीओ, पामोलीन सहित बाकी सभी तेल-तिलहनों के भाव पूर्वस्तर पर बंद हुए.

बाजार सूत्रों ने कहा कि महाराष्ट्र के धुरिया में प्लांट वाले सोयाबीन दाना 6,625-6,650 रुपये क्विन्टल के भाव पर खरीद रहे हैं जिससे सोयाबीन दाना एवं लूज के भाव में सुधार आया. मिल वालों को सोयाबीन का कारोबार बेपड़ता बैठता है और बाजार में भाव पेराई की लागत से कहीं सस्ता होने से मिलों को पेराई के बाद तेल सस्ते में बेचने को बाध्य होना पड़ता है यानी मिल वालों, प्लांट्स, आयातकों सभी को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है