Home देश महाराष्ट्र में बढ़ रहा ओमिक्रॉन का खतरा! 6 और नए मामलों की...

महाराष्ट्र में बढ़ रहा ओमिक्रॉन का खतरा! 6 और नए मामलों की पुष्टि, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 54 हुई

35
0

कोरोना वायरस (Coronavirus) की सबसे ज्यादा मार झेलने वाले महाराष्ट्र पर अब ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) का खतरा तेजी से बढ़ रहा है. पूरे देश में सबसे अधिक ओमिक्रॉन (Maharashtra Omicron Cases) के मामले इसी राज्य से अब तक सामने आए हैं. रविवार को महाराष्ट्र में कोविड (Covid19 in Maharashtra) के नए वेरिएंट के छह और नए मामलों की पुष्टि हुई. अब तक राज्य में 54 लोग ओमिक्रॉन (Omicron Latest News) से ग्रसित पाए गए हैं. राहत की बात यह है कि अब तक 38 लोगो की आरटीपीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

महाराष्ट्र से नए मामले सामने आने के बाद अब देश में ओमिक्रॉन के मामले बढ़कर 153 पहुंच गए हैं. महाराष्ट्र के ताजा 6 मामलों मे से चार केस मुंबई एयर पोर्ट में जांच के दौरान मिले, जबकि बाकी के दो केस पिंपरी चिंचवाड़ और पुणे से मिले. रविवार को पूरे देश में ओमिक्रॉन के कुल 10 मामलों की पुष्टि हुई जिसमें गुजरात के चार केस शामिल हैं.