Home देश कोलकाता निगम चुनाव: शुभेंदु अधिकारी ने लगाए TMC पर गंभीर आरोप, कहा-...

कोलकाता निगम चुनाव: शुभेंदु अधिकारी ने लगाए TMC पर गंभीर आरोप, कहा- 20% लोग भी नहीं दे पाए वोट

36
0

कोलकाता नगर निगम (केएमसी) के 144 वार्डों के लिए रविवार को वोटिंग हुई. वोटिंग के दौरान कई जगहों पर हिंसा की भी खबरें आई. कोलकाता नगर निगम चुनाव के दौरान हिंसा के बाद बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात की. राज्यपाल से मुलाकात के बाद शुभेंदु अधिकारी ने कहा, हम मांग करते हैं कि इस केएमसी चुनाव को शून्य और शून्य घोषित किया जाए. हम 23 दिसंबर को अदालत की सुनवाई में सबूत और वीडियो क्लिप जमा करने के लिए तैयार हैं.

उन्होंने कहा- कोलकाता पुलिस टीएमसी का कैडर है. ममता ने पुलिस से निहत्थे रहने और टीएमसी के बदमाशों की मदद करने को कहा है. चुनावों को शून्य घोषित किया जाना चाहिए. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल से मिलने से पहले पश्चिम बंगाल केभाजपा नेता सुवेंधु ने कहा, “यह लोकतंत्र की हत्या है…ममता बनर्जी उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग-उन की तरह हैं. यह चुनाव रद्द होना चाहिए… हमारे पास फर्जी मतदान आदि के दस्तावेज हैं.”