Home देश शुरू करें अपना खुद का कारोबार, SBI दे रहा कई बेनेफिट्स, यहां...

शुरू करें अपना खुद का कारोबार, SBI दे रहा कई बेनेफिट्स, यहां चेक करें डिटेल…

64
0

अगर आप भी सेविंग अकाउंट (saving account) के अलावा करेंट अकाउंट (Current Account) खुलवाना चाहते हैं पहले इसके फायदें नुकसान जान लीजिए. भारतीय स्टेट बैंक गोल्ड करेंट अकाउंट (SBI Gold Current Account) पर कई तरह की सुविधाएं देता है. एसबीआई करंट अकाउंट (SBI Current Account) छोटे व्यवसायियों, पेशेवरों, व्यापारियों के लिए उपयुक्त है, जो समस्त सुविधाओं सहित करंट अकाउंट काम लागत पर चाहते हैं.

एसबीआई ने ट्वीट कर दी जानकारी
एसबीआई ने ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए एसबीआई गोल्ड करंट अकाउंट के फायदों के बारे में जानकारी दी है. एसबीआई ने जानकारी देते हुए लिखा कि, आपके पास स्टेट बैंक ऑफ इंडिया चालू खाते के साथ अपना व्यवसाय बढ़ाने का सुनहरा मौका है. आप अभी अपना अकाउंट खुलवाते हुए कई तरह के लाभ उठा सकते हैं.

SBI गोल्ड करेंट अकाउंट में मिलते हैं ये फायदे
– एसबीआई में गोल्ड करेंट अकाउंट में आपका मंथली एवरेज बैलेंस 1,00,000 रुपये है.
– आप इस अकाउंट में हर महीने 25 लाख रुपये फ्री में डिपोजिट कर सकते हैं.
– आपको हर महीने 300 मल्टीसिटी पेज का चेकबुक उपलब्ध कराया जाएगा.
– आप अपने होम ब्रांच से कैश बिना किसी चार्ज के निकाल सकते हैं.
– आप सभी 22,000 से ज्यादा एसबीआई ब्रांच में पैसे की निकासी और जमा कर सकते हैं.
– अगर आप ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर करना चाहते हैं तो RTGS और NEFT फ्री में कर सकते हैं.
– आप हर महीने 50 फ्री डिमांड ड्राफ्ट की सुविधा ले सकते हैं.
– आप अगर चाहें तो किसी दूसरे ब्रांच में अपना करेंट अकाउंट ट्रांसफर भी करा सकते हैं.