Home देश 18 महीने के बकाया DA एरियर के संबंध में जल्‍द आ सकती...

18 महीने के बकाया DA एरियर के संबंध में जल्‍द आ सकती है गुड न्‍यूज!

60
0

केद्रीय कर्मचारियों का 18 महीने का जो डीए एरियर (DA arear) अटका हुआ है, उस बारे में अब जल्‍द निर्णय हो सकता है. ऐसा माना जा रहा है कि सरकार 26 जनवरी के बाद इस मसले पर फैसला ले सकती है. कर्मचारी संगठन 18 महीने के बकाये डीए एरियर का एकमुश्‍त और जल्‍द भुगतान करने की मांग कर रहे हैं.

नेशनल काउंसिल ऑफ ज्‍वाइंट कंसल्टेटिव मशीनरी (JCM) के सचिव (स्टाफ साइड) शिव गोपाल मिश्रा के अनुसार, काउंसिल ने सरकार के सामने मांग रखी है कि डीए बहाल करते वक्त 18 महीने से पेंडिंग डीए एरियर का भी वन टाइम सेटलमेंट कर दिया जाए.

पेंशनर्स ने लिखी PM मोदी को चिट्ठी
भारतीय पेंशनर्स मंच (BMS) ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते (DA) व महंगाई राहत (DR) के एरियर का बकाया देने के लिए PM मोदी से अपील की है. मंच ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर इस मामले का जल्‍द निपटारा करने की मांग की है. वित्त मंत्रालय ने कोविड-19 महामारी (Covid-19) की वजह से मई 2020 में DA बढ़ोतरी को 30 जून 2021 तक के लिए रोक दिया था. 1 जुलाई 2021 से इसे फिर से बहाल करने के लिए कहा गया है.

डेढ़ साल से एरियर का इंतजार
वित्त मंत्रालय के तहत व्यय विभाग ने कहा कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों को दिये जाने वाला डीए मूल वेतन के मौजूदा 17 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत किया जाएगा. पिछले साल अप्रैल में, वित्त मंत्रालय ने COVID-19 के कारण 30 जून 2021 तक महंगाई भत्ते (DA) में वृद्धि पर रोक लगा दी थी. 1 जनवरी 2020 से 30 जून 2021 तक DA की दर 17 फीसदी थी.

2 लाख से ज्यादा मिलेगा एरियर
नेशनल काउंसिल ऑफ जेसीएम के शिव गोपाल मिश्रा के मुताबिक लेवल-1 के कर्मचारियों का DA एरियर 11,880 रुपये से लेकर 37,554 रुपये के बीच बनता है. वहीं, लेवल-13 (7th CPC बेसिक पे-स्केल 1,23,100 रुपये से 2,15,900 रुपये) या लेवल-14 (पे-स्केल) के लिए कैलकुलेशन की जाएगी तो एक कर्मचारी के हाथ में DA एरियर के 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये आएंगे.