Home देश e-EPIC : शहर या राज्य बदलने पर नए वोटर आईडी कार्ड की...

e-EPIC : शहर या राज्य बदलने पर नए वोटर आईडी कार्ड की जरूरत नहीं, चुनाव आयोग ने शुरू की नई सुविधा, जानें पूरी डिटेल्स

37
0

कई राज्यों में अस साल विधानसभा चुनाव (Assembly Elections 2022) होने वाले हैं. आमतौर पर वोट देने के लिए आपके पास वोटर आईडी कार्ड (Voter Id Card) होना जरूरी है. अगर आपका वोटर आईटी कार्ड खो गया है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप इसे आसानी से मोबाइल या कंप्यूटर के जरिये डाउनलोड (How to download voter id card) कर सकते हैं. वोटर आईडी का इस्तेमाल महज वोट डालने के लिए ही नहीं किया जाता है, बल्कि एड्रेस प्रूफ के तौर पर भी यह अहम दस्तावेज है.

चुनाव आयोग ने 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर 25 जनवरी 2021 को देशभर में डिजिटल मतदाता पहचान पत्र या इलेक्‍ट्रॉनिक इलेक्‍टोरल फोटो आईडी कार्ड (e-EPIC) सुविधा की शुरु‌आत की थी. वोटर आईडी कार्ड का नॉन-एडिटेबल और सुरक्षित पीडीएफ वर्जन e-EPIC है. मोबाइल या कंप्यूटर की मदद से डाउनलोड करने के साथ e-EPIC को डिजी लॉकर में भी अपलोड कर सकते हैं या प्रिंट करा सकते हैं. आप इन आसान तरीकों से e-EPIC डाउनलोड कर सकते हैं.

कैसे डाउनलोड करें e-EPIC
-https://www.nvsp.in/ पर जाकर डाउनलोड e-EPIC कार्ड पर क्लिक करें.
-नए यूजर के रूप में लॉगिन/रजिस्टर्ड करना होगा.
-इसके बाद e-EPIC डाउनलोड पर क्लिक करने के बाद EPIC नंबर या फॉर्म रेफरेंस नंबर दर्ज करें.
-रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी को वेरीफाई करें.
-इसके बाद डाउनलोड e-EPIC पर क्लिक कर सकते हैं.

अगर मोबाइल नंबर Eroll में रजिस्टर्ड नहीं है तो…
-केवाईसी पूरा करने के लिए e-KYC पर क्लिक करें.
-इसके बाद फेस लाइवनेस वेरिफिकेशन पास करना होगा.
-केवाईसी पूरा करने के लिए अपना मोबाइल नंबर अपडेट करें.
-इस प्रक्रिया के पूरा होने के बाद e-EPIC डाउनलोड करें.

दूसरों के लिए जल्द मिलेगी सुविधा
वर्तमान में e-EPIC डाउनलोड फैसिलिटी नवंबर 2020 के बाद उन रजिस्टर्ड मतदाताओं के लिए उपलब्ध है, जिनके पास एनएसवीपी रिकॉर्ड में एक यूनिक मोबाइल नंबर है. दूसरों के लिए यह सुविधा जल्द ही उपलब्ध होगी.

जानें e-EPIC के लाभ
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर चुनाव आयोग ने e-EPIC सुविधा शुरू की थी. इसका सबसे बड़ा फायदा है कि मतदाताओं को हर बार शहर या राज्य बदलने पर नए वोटर आईडी कार्ड के लिए अनुरोध करने की जरूरत नहीं होगी। वे बस अपना एड्रेस बदलकर कार्ड का नया वर्जन डाउनलोड कर सकते हैं.