Home व्यापार क्रिप्टोकरेंसी बाजार में फिर बड़ी गिरावट

क्रिप्टोकरेंसी बाजार में फिर बड़ी गिरावट

85
0

आज गुरुवार को ग्लोबल बाजारों के साथ कदमताल करते हुए क्रिप्टोकरेंसी मार्केट ने भी गिरावट दिखाई है. भारतीय समयानुसार आज सुबह 9:34 बजे तक ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप (Global Crypto Market Cap) 5.48 फीसदी की गिरावट के साथ 1.23 ट्रिलियन डॉलर पर आ गई है. बिटकॉइन और इथेरियम समेत लगभग सभी बड़ी क्रिप्टोकरेंसीज़ में 5 फीसदी से अधिक गिरावट आई है.

Coinmarketcap के आंकड़ों के हिसाब से खबर लिखे जाने के समय तक बिटकॉइन (Bitcoin Price Today) 6.12 फीसदी गिरकर $29,741.61 पर ट्रेड कर रही है. दूसरे सबसे बड़े कॉइन इथेरियम का प्राइस (Ethereum Price Today) पिछले 24 घंटों में बिटकॉइन के मुकाबले काफी ज्यादा गिरा है. यह 6.10 फीसदी गिरावट के साथ $1,815.01 पर पहुंच गया है. बिटकॉइन का बाजार प्रभुत्व बढ़कर 46.1 फीसदी हो गया है, जबकि इथेरियम का 17.9 फीसदी है.

किस क्रिप्टोकरेंसी का क्या हाल
-सोलाना (Solana – SOL) – प्राइस: $38.99, बदलाव: -13.20%
-एवलॉन्च (Avalanche) – प्राइस: $22.98, बदलाव: -11.39%
-शिबा इनु (Shiba Inu) – प्राइस: $0.00001077, बदलाव: -7.28%
-पोल्काडॉट (Polkadot – DOT) – प्राइस: $9.42, बदलाव: -7.07%
-कार्डानो (Cardano – ADA) – प्राइस: $0.5638, बदलाव: -6.49%
-बीएनबी (BNB) – प्राइस: $300.45, बदलाव: -6.15%
-डोज़कॉइन (Dogecoin – DOGE) – प्राइस: $0.08073, बदलाव: -5.78%
-एक्सआरपी (XRP) – प्राइस: $0.3943, बदलाव: -5.72%
-ट्रोन (Tron TRX) – प्राइस: $0.0825, बदलाव: -0.58%

सबसे ज्यादा उछलने वाली क्रिप्टोकरेंसी
Coinmarketcap के अनुसार, पिछले 24 घंटों के भीतर सबसे ज्यादा बढ़ने वाले तीन कॉइन्स में Sweet SOL (SSOL), TNC Coin (TNC), और Beyondfi (BYN) शामिल रहे. खबर लिखे जाते समय तक Sweet SOL (SSOL) में पिछले 24 घंटों के दौरान 1980.34 फीसदी का जबरदस्त उछाल आया है, जबकि TNC Coin (TNC) में 394.86 प्रतिशत का उछाल आया है. तीसरे नंबर पर Beyondfi (BYN) है, जिसमें 344.26 फीसदी की बढ़त देखी गई है.