भारतीय शेयर बाजार (Indian Share Market) में एनएसई के निफ्टी 50 (Nifty 50) में 6 अंकों की बढ़ोतरी हुई और यह 18,409 पर बंद हुआ, बीएसई का सेंसेक्स (BSE Sensex) 107 अंक चढ़कर 61,980 पर बंद हुआ.
वहीं निफ्टी बैंक इंडेक्स 162 अंक बढ़कर 42,535 पर बंद हुआ.
बैंकिंग, टेक और आईटी शेयरों की खरीदारी अच्छी रही, जबकि मेटल, बिजली, रियल्टी, तेल और गैस और ऊर्जा शेयरों में बिकवाली रही.
विदेशी शेयर बाजारों का हाल
अमेरिकी बाजारों में तेजी देखने को मिली है-
- S&P 500 0.83% गिरा
- NASDAQ 1.54% गिरा
- डॉव जोंस 0.12% गिरा
यूरोपीय शेयर बाजार भी गुलजार रहे और हरे निशान में हैं-
- जर्मनी का स्टॉक एक्सचेंज DAX 1% गिरा
- फ्रांस का शेयर बाजार CAC 0.52% गिरा
- लंदन का स्टॉक एक्सचेंज FTSE 0.25% गिरा
एशियाई बाजार भी कर रहे अच्छा प्रदर्शन-
- सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज ने सुबह 8 बजे 0.38 फीसदी की गिरावट दर्ज की
- जापान के निक्केई में 0.19 फीसदी गिरा
- ताइवान का शेयर बाजार 1 फीसदी से गिरा
- साउथ कोरिया के कॉस्पी में 0.85 फीसदी गिरा
आज शेयर बाजार में इन स्टॉक्स पर नजर रख सकते हैं जो खबरों में बने हुए हैं-
बीईएल, हिंदुस्तान जिंक, इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक, बिकाजी फूड्ज, भारती एयरटेल, हिंदुस्तान यूनिलिवर लिमिटेड जैसे शेयर्स पर नजर रखें.
डिस्क्लेमर: यहां दिए गए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया कर किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें…