Home छत्तीसगढ़ SECL प्रबंधन के खिलाफ गांववालों ने किया विरोध-प्रदर्शन:पाली तानाखार विधायक के नेतृत्व...

SECL प्रबंधन के खिलाफ गांववालों ने किया विरोध-प्रदर्शन:पाली तानाखार विधायक के नेतृत्व में दिया धरना; कहा-‘भारी वाहनों से सड़कें बर्बाद, सांस तक लेना मुश्किल’

39
0

कोरबा जिले के पाली तानाखार विधायक मोहितराम केरकेटा ने बुधवार को ग्रामीणों के साथ सड़क पर उतरकर SECL के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया। SECL चिरमिरी क्षेत्र में रानी अटारी विजय वेस्ट भूमिगत खदान संचालित है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि इसके भारी वाहनों के कारण भारी प्रदूषण होने के साथ ही सड़कें भी जर्जर हो गई हैं, जिसके कारण उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

भूमिगत रानी अटारी विजय वेस्ट खदान से कोयला लोडिंग कर बीजाडांड, तनेरा, सरमा, कोरबी होते हुए इसका परिवहन किया जाता है। रानी अटारी गांव से गुजरने वाली सड़क से कोल साइडिंग का काम दिन-रात किया जा रहा है। जिसके कारण यहां की सड़क पूरी तरह से खराब होकर बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। सड़क पर डामर का नामोनिशान तक खत्म हो चुका है। पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके इस सड़क मार्ग को बनाए लगभग 20 वर्ष हो चुके हैं।

पाली तानाखार विधायक मोहितराम केरकेटा के साथ गांववाले।

विधायक मोहितराम केरकेटा ने कहा कि SECL प्रबंधन ने केवल खानापूर्ति करते हुए अभी तक बड़े-बड़े बोल्डर डालकर मिट्टी भर दिया है। भारी वाहन चलने से सड़क पर इतनी धूल उड़ रही है कि ग्रामीण परेशान हैं। यहां तक कि उन्हें सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है। खाना बनाते वक्त उसमें भी धूल चला जाता है और बर्तनों पर भी धूल बैठ जाती है। इसी को लेकर बुधवार को रानी अटारी व आसपास की पंडो जनजाति और अन्य ग्रामीणों द्वारा पाली तानाखार विधायक मोहितराम केरकेट्टा के नेतृत्व में विजय वेस्ट खदान के मुख्य द्वार पर तालाबंदी कर धरना दिया गया।

भुगतान में कमीशनखोरी का भी आरोप

ग्रामीणों ने SECL प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और वादाखिलाफी का आरोप लगाया। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रभावित ग्रामीणों के रोजगार के भुगतान में कमीशनखोरी कर यहां के दलाल उन्हें कम भुगतान कर रहे हैं। विधायक मोहितराम ने कहा कि SECL प्रबंधन ने CSR मद का अभी तक 20 वर्षों में कितना पैसा जिला कलेक्टर के पास क्षेत्र के विकास के लिए दिया है, ये बता दें। उन्होंने आरोप लगाया कि विजय वेस्ट एसईसीएल प्रबंधन ने आज तक यहां की जर्जर सड़कों के लिए एक पैसा भी खर्च नहीं किया है, जो इनकी जिम्मेदारी है।

SECL प्रबंधन ने दिया आश्वासन

पाली तानाखार विधायक मोहित राम केरकेटा ने बताया कि SECL प्रबंधन ने उन्हें समस्या दूर करने का आश्वासन दिया है। सड़क की मरम्मत शुरू की जा चुकी है। 2 माह के भीतर सड़क बना दी जाएगी। साथ ही पेयजल की समस्या को दूर करने गांव में पानी टैंकर भी भेजा जाएगा। हाथी प्रभावित गांव के आसपास एक सामुदायिक पक्का भवन बनाया जाएगा, ताकि लोग वहां सुरक्षित रह सकें।