Home छत्तीसगढ़ गोठानों में पैरादान के लिए किसानों को करें प्रोत्साहित

गोठानों में पैरादान के लिए किसानों को करें प्रोत्साहित

48
0

कलेक्टर प्रभात मलिक ने बुधवार को जिला के प्रमुख अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में आगामी दिनों में मुख्यमंत्री के प्रस्तावित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर लेने के निर्देश दिए। कार्यक्रम के लिए नियुक्त सभी नोडल अधिकारी अपनी तैयारी कर लेवें। इसी प्रकार हितग्राहीमूलक योजनाओं के लाभान्वित हितग्राहियों को भी चयनित कर लिया जाए।

गरियाबंद। कलेक्टर प्रभात मलिक ने बुधवार को जिला के प्रमुख अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में आगामी दिनों में मुख्यमंत्री के प्रस्तावित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर लेने के निर्देश दिए। कार्यक्रम के लिए नियुक्त सभी नोडल अधिकारी अपनी तैयारी कर लेवें। इसी प्रकार हितग्राहीमूलक योजनाओं के लाभान्वित हितग्राहियों को भी चयनित कर लिया जाए। सामाजिक सुरक्षा पेंशन वितरण, नया राशन कार्ड, भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, जाति प्रमाण पत्र के प्रकरण लंबित न रखें। इसी प्रकार वन भूमि पट्टा के लंबित प्रकरण के कारणों का जांच करा लें।
कलेक्टर ने सीएमएचओ को शासन की महत्वाकांक्षी स्वास्थ्य योजना क्रमश: डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना और मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत लाभान्वित हितग्राही चिन्हांकित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विगत दिवस जिले के विकासखंड मुख्यालयों में आयोजित विकासखंड स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में लोगों से प्राप्त शिकायतों का विभागीय अधिकारी त्वरित निराकरण करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि ग्राम पंचायतों के लिए नियुक्त सभी नोडल अधिकारियों को संबंधित पंचायतों का भ्रमण कर शासन के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित हितग्राहीमूलक योजनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त कर लें। संबंधित गोठानों का भी भ्रमण कर गोठान की गतिविधियों से भी भलिभांति वाकिफ हो जाएं। उन्होंने सभी जनपद सीईओ को संबंधित विकासखंड के गोठानों में पशुओं के लिए पैरादान कराने किसानों को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। बैठक में अवगत कराया गया कि 25 नवम्बर को जिला स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन जिला मुख्यालय स्थित गांधी मैदान और पुलिस ग्राउंड में किया जाएगा। इसी प्रकार जिले के विकासखंडों में 24, 25, 26 व 27 नवम्बर को युवा महोत्सव का भी आयोजन किया जाएगा। बैठक में जिला पंचायत सीईओ रोक्तिमा यादव, अपर कलेक्टर अविनाश भोई, एसडीएम हितेश पिस्दा, पूजा बंसल व अर्पिता पाठक, डिप्टी कलेक्टर टी. आर. देवांगन व चांदनी कंवर, सभी जनपद सीईओ सहित जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।