प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद शहर में 30 किलोमीटर से अधिक लंबा ‘रोड शो’ गुरुवार को किया. इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है. ‘रोड शो’ का वीडियो भी सामने आया है जिसमें सड़क के किनारे सैकड़ों लोग नजर आ रहे हैं.
ये रोड शो नरोदा गांव से शुरू हुआ.
गुरुवार शाम लगभग पांच बजकर 20 मिनट पर रोड शो शुरू हुआ. ‘रोड शो’ के दौरान सड़क के दोनों ओर बड़ी संख्या में लोगों ने फूल बरसाकर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया. खास तौर पर डिजाइन किये गये वाहन पर खड़े होकर प्रधानमंत्री ने भीड़ की ओर हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया.
‘रोड शो’ अहमदाबाद के पूर्वी हिस्से से होकर गुजरा. शहर के पश्चिमी हिस्से में चांदखेड़ा क्षेत्र में आईओसी सर्कल पर ‘रोड शो’ समाप्त हुआ. ‘रोड शो’ हीरावाडी, हाटकेश्वर, मणिनगर, दनिलिम्दा, जीवराज पार्क, घाटलोदिया, नारनपुरा और साबरमती सहित शहर के विभिन्न हिस्सों से होकर गुजरा, जहां पीएम मोदी का इंतजार सैकड़ों लोग कर रहे थे.
‘रोड शो’ में अहमदाबाद शहर के साथ-साथ गांधीनगर-दक्षिण की 13 विधानसभा सीट को शामिल किया गया. गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में गुरुवार को 89 सीट के लिए मतदान हुआ और दूसरे चरण में शेष 93 सीट के लिए मतदान होगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रोड शो के दौरान फिर एक बड़ी मिसाल पेश की. वह राजधानी अहमदाबाद में मेगा रोड शो कर रहे थे. इस बीच जब एक एंबुलेंस पीछे आयी तो उन्होंने अपना काफिला रोक दिया.